पुरुष ..

......पुरुषों के बारे में कम ही बोला जाता है.... कुछ पुरुष ऐसे भी होते हैं.... जो ईमानदारी से काम करते हैं, भरपूर प्रेम करते हैं...... - जिस तरह सारी महिलाएँ हमदर्दी की पात्र नहीं होती.... उसी तरह सारे पुरुष कोसने के लिए नहीं हैं...... !!🧐
पुरुषों का अपना सौंदर्य है.... चाहे वो पिता के रूप में हो, पति हो, दोस्त हो, प्रेमी हो या भाई हो...... वो सिर्फ कमाकर देने वाली मशीन नहीं है.... उसे रोना आए, तो यह कहकर उसके आँसू मत दबाइए.... कि रोते हुए औरत जैसे लगते हो.......🤔

पुरुष भी उतने ही भावुक होते हैं.... जितनी औरत होती हैं.... ये पुरुष का ही सौन्दर्य है, कि उसमें नारी बसती है...... तभी तो शिव अर्द्धनारीश्वर हैं - पुरुष नारी के लिए उतना ही महत्वपूर्ण हैं, जितना स्त्री पुरुष के लिए..... !😌
रास्ते पर चलते हुए, किसी भीड़ भरी जगह पर जब वो स्त्री का रक्षक बनता है.... तब अच्छा लगता है....... ढूँढकर देखिए, कई अवसर मिलेंगे जब पुरुषों का धन्यवाद किया जा सके......... !!!!🙂

Comments

Popular posts from this blog

Sholay - Jai-Mausi (Property Indexation)

A Leap of Faith : Deepika Kapoor (Startup Space)

P/E ratio can make you rich ! Lets find out.